news-details

करो योग-रहो निरोग : विधायक संपत अग्रवाल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सांरगढ़ स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में सामूहिक योग किया गया। इस अवसर पर विधायक संपत अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, सभी विभागों के जिला अधिकारी और बड़ी संख्या महाविद्यालय एवं स्कूलों के विद्यार्थी इस सामूहिक योग में शामिल हुए और योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया।

सामूहिक योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल से 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग प्राचीनकाल से है। हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग करने से तन और मन स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं। योगाभ्यास के कारण ही आज तक वे बीमारी से बचे रहे हैं। अग्रवाल नेे जिलेवासियों से दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की।




अन्य सम्बंधित खबरें