news-details

बसना : छोटेटेमरी में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में शाला प्रवेश उत्सव 2024बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया नया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी के सरपंच मनबोध चौहान, विशिष्ट अतिथि शिवकिशोर प्रधान, क्षमानंद यादव, बृंदा चौहान थे। अध्यक्षता बिरेंद्र साव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने किया। इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

तत्पश्चात प्रवेश उत्सव गीत ‘ददा स्कूल जाबो गा’ का विडियो दिखाया गया इसके बाद मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि सरपंच मनबोध चौहान द्वारा कराया गया। इसके बाद प्रधान पाठक गफ्फार खान द्वारा शिक्षा के महत्त्व के बारे में बताया गया। तत्पश्चात बच्चो को निःशुल्क किताब और गणवेश वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि सरपंच मनबोध चौहान ने अपने उद्बोधन में शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास के बारे में बताते हुए सभी पालकों से अनुरोध किया की वे अपने बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेंजे। इसके बाद नेवता भोज में बिरेंद्र साव, गोकुल जगत, रज्जाक खान द्वारा केला, मिक्सचर, बिस्किट, मिठाई वितरित की गई। सभी ने नेवता भोज का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में सुनीता साहू, संतोषिनी साव, राधिका भोई, खेलकुवर साव, बनीता प्रधान, प्रभा बाई, हसीना बेगम, फरीदा बानो, निलांद्री प्रधान, जयंती प्रधान, पूर्णिमा साव, कामिनी प्रधान, विमला जगत, खैरुन हुसैन, मिनीलाल जगत, पूर्णचंद भोई, राकेश साव, योगेश साहू, सरवर हुसैन उपस्थित थे। अंत में गफ्फार खान प्रधान पाठक द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें