news-details

महासमुंद : लोगों को चाक़ू दिखाकर डराने वाले दो युवक गिरफ्तार.

महासमुदं के बीटीआई रोड फारेस्ट ग्राउड के सामने 2 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 11:50 बजे दो लड़के एक मोटरसायकल में आकर रोड़ में आने जाने वाले लोगों को चाक़ू दिखाकर डराने लगे, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की दो लड़के अपनी मोटर सायकल मे आकर घटना स्थल बीटीआई रोड फारेस्ट ग्राउड के सामने अपने-अपने हाथ में रखे लोहे का धारदार चाकू एवं स्टील राड मे लगे कील वाली औजार को लहरा-लहरा कर रोड मे आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है.

सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुँचकर देखा तो वहां दो लडके अपने पास एक मोटर सायकल बजाज पल्सर को खडी कर एक लड़का अपने हाथ में लोहे की धारदार चाकू को तथा दुसरा लडका अपने हाथ में एक नग स्टील(लोहा) के राड जिसके सामने भाग में प्लास्टिक टेप से लोहे का कील चीपका हुआ औजार को लहराकर डराधमका रहा था,  जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे थे,  चाकू लहरा रहे लड़के को पुछताछ करने पर अपना नाम रूपेश पटेल पिता व्यास नारायण पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड न0 21 खैरा भाठा महासमुंद का एवं दुसरा स्टील के राड में होले का कील लगे औजार को लहराने वाले लड़के से पुछताछ करने पर अपना नाम चंदन यादव पिता प्रभु यादव उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी परसदा थाना व जिला महासमुंद का रहने वाला बताये.

जिन्हे पुछताछ करने पर बजाज पल्सर मोटर सायकल में दोनो एक साथ आकर घटना स्थल में लोगो को डराने हेतु हथियार और औजार दिखाना बताया, जिसपर आरोपी रूपेश पटेल के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू तथा आरोपी चंदन यादव के कब्जे से एक नग स्टील(लोहा) के राड जप्त कर दोनो आरोपियो मौका में गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3(5) NBS  कायम कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें