news-details

महासमुंद : DAESI के पांचवें बैच प्रारंभ करने इच्छुक खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं से आवेदन आमंत्रित

महासमुंद : परियोजना संचालक आत्मा एवं कृषि विभाग महासमुंद ने डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर्स (DAESI) कार्यक्रम अंतर्गत पांचवां बैच प्रारंभ करने के लिए जिले के इच्छुक खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं अथवा इस व्यवसाय में इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए हैं। उप संचालक कृषि एफ. आर. कश्यप ने बताया कि आवेदन पत्र विकासखंड एवं जिला स्तर पर कृषि विभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदक 24 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यक्रम में बैच के लिए 40 सीटें निर्धारित हैं। इस कार्यक्रम हेतु गत वर्ष के शेष आवेदनों पर विचार/चयन करने के पश्चात ही आवेदकों का इस वर्ष के लिए चयन किया जाएगा।

DAESI के पांचवें बैच के संचालन के लिए जिले के अनुभवी/सेवानिवृत्त व्यक्ति फैसिलिटेटर के कार्य हेतु, जिसके लिए कृषि संकाय की न्यूनतम निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बीएससी कृषि/एमएससी कृषि/पीएचडी कृषि उद्यानिकी मत्स्य एवं पशुपालन एवं कृषि से संबंधित अन्य होनी चाहिए, गैर कृषि संकाय की डिग्री पर विचार नहीं किया जाएगा। आप अपना आवेदन बायोडाटा एवं दस्तावेजों के साथ 24 जुलाई 2024 तक निर्धारित समय सायं 5ः30 बजे तक उप संचालक कृषि कार्यालय में सीधे उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आवेदन पत्रों में से फैसिलिटेटर का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा विचारोपरांत किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें