news-details

पटेवा : एनएच 53 रोड़ पर मोटरसायकल की भिडंत, एक की मौत

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बावनकेरा के पास एनएच 53 रोड़ पर दो बाइक की भिडंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मर्ग जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद 19 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया गया है.

मर्ग जांच में पाया गया की 13 अप्रैल को एनएच 53 रोड पर मुंगईमाता मंदिर के पास मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 CW 9455 का चालक अपनी मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर रवि ध्रुव पिता गणेशराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोकोभांठा के मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 06 GR 0459 को पीछे से ठोकर मार दिया. 

हादसे में रवि के सिर में एवं शरीर में गंभीर चोट लगी. उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 22 अप्रैल को रवि की मौत हो गई.

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 CW 9455 के चालक के खिलाफ अपराध धारा 304-A भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें