news-details

बसना : टोल छुट करने की मांग को लेकर किया चक्काजाम, दर्ज हुई एफआईआर.

बसना पुलिस ने छुईपाली में टोल छुट करने हेतु किये गए चक्काजाम को लेकर प्रकरण दर्ज किया है.

पुलिस ने चक्काजाम करने के नेतृत्वकर्ता संजय चौधरी सहित अन्य लोगों पर नेशनल हाइवे अवरुद्ध करने से धारा 126(2), 3(5) भारतीय न्याय सहिंता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. यह अपराध टोल मैनेजर शिशु प्रसाद पिता नागभूषण राव की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि संजय चौधरी के नेतृत्व में 18 जुलाई 2024 को जिले में स्थानीय लोगों को टोल से राहत दिलाने हेतु सैकड़ों की संख्या में चक्काजाम किया था. जिसे पर प्रशासन ने उन्हें विचार करने हेतु 2 दिन का समय माँगा था. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा चक्काजाम खत्म किया गया था.

चक्काजाम खत्म होने के बाद आन्दोलन बंद नहीं होने ने टोल प्लाजा और बसना तहसीलदार द्वारा धरना प्रदर्शन हेतु लगाये गए पंडाल को  20 जुलाई तक हटाने का आदेश दिया है. जिसे नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि इस अतिक्रमण से सड़क पर हादसे हो सकते हैं. वहीँ प्रशासन के इस रवैये से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. संजय चौधरी की इस मांग पर लोगों का समर्थन देखने को मिल रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें