news-details

महिलाओं, लड़कियों की लाभकारी योजनाओं के लिए बजट में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन

कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित करेगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट में महिलाओं और लड़कियों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है।

लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह कदम आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत देता है।

उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए, बजट में महिलाओं और लड़कियों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है।’’

सीतारमण ने कहा कि सरकार कार्यबल में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित करेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें