news-details

बसना : बंसुला स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

शासन के आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बंसुला में संयुक्त रूप से कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लोकनाथ डडसेना भूतपूर्व सैनिक, एवं विश्व प्रख्यात रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी उपस्थित थे, सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत दोनों प्रधान पाठको द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवा मानिकपुरी ने कला के संबंध में बच्चों को बताया ,तथा लोगनाथ डडसेना ने सैनिक बनकर हमें देश की कैसे रक्षा करना है और अपने जीवन में देशभक्ति कैसे पैदा करें इसके बारे में बच्चों को संबोधित किया। विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित शौकीलाल बारिक सर ने देश भक्ति कैसे पैदा हो इसके बारे में बच्चों को बताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश डडसेना प्रधान पाठक , प्रवीर कुमार बेहेरा प्रधान पाठक ,सुजाता प्रधान, अनीता साहू सीता साहू , पुष्पांजलि बगरती ,राजेश साव उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश भोई सर ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें