news-details

पिथौरा : युवक के साथ मारपीट, 3 के खिलाफ केस दर्ज

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखागढ़ में एक युवक के साथ मारपीट के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

वार्ड नं. 10 लाखागढ़ निवासी संजय रात्रे ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त को वह अपने दोस्त संतोष प्रजापति के साथ अपने घर लाखागढ जा रहा था तभी करीबन 12:40 बजे वह रवि देवांगन के दुकान के सामने लाखागढ में रूका, वहां पर पहले से बैठे विदेशी यादव द्वारा संजय रात्रे को मेरे घर की शादी में क्यो नहीं आये. तो संजय रात्रे बोला क्यो आऊंगा. 

इसी बात पर विदेशी यादव एवं उनके साथ में बैठे विनोद यादव, संजय यादव सभी एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडे से संजय रात्रे एवं उसके दोस्त संतोष को मारपीट किये हैं. जिससे दोनों को चोटे आयी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी विनोद यादव, विदेशी यादव, संजय यादव के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें