सांकरा : देवगुडी जाने के रास्ते को बंद क्यों नहीं किए हो कहकर मारपीट
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम माटीदरहा में देवगुडी जाने के रास्ते को बंद क्यों नहीं किए हो कहकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.
ग्राम माटीदरहा निवासी बिरंची गढतिया ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त को करीब 01 बजे वह अपने घर के सामने देवगुडी में देवता पूजा करने के लिए गया था, तो वहां पर गांव के मनबोध साहू एवं मनजोस साहू ने बिरंची गढतिया को तुम्हारे घर के सामने देवगुडी जाने के रास्ते को बंद क्यों नहीं किए हो कहकर एक राय होकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे तथा किसी वस्तु से बिरंची गढतिया के हाथ एवं गर्दन में मारे हैं. क्या वस्तु था बिरंची गढतिया लडाई झगडा के कारण देख नहीं पाया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी मनबोध साहू , मनजोस साहू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.