news-details

सरायपाली – बसना – पिथौरा : 15 अगस्त आते ही फिर एक अवसरवादी पत्रकार विज्ञापन की आड़ में कर रहे अवैध वसूली !

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त आते ही फिर एक अवसरवादी पत्रकार विज्ञापन की आड़ में अवैध वसूली करने पंचायत के आसपास मंडराने लगे हैं. इन पत्रकारों का उद्देश्य केवल और केवल ब्लैकमेल कर पंचायतों से पैसा ऐंठना होता है. ऐसे पत्रकारों के खिलाफ कई बार पुलिस में शिकायत भी पहुंचती है, लेकिन जैसे तैसे कर ये मामले को रफा दफा करने में सक्षम हो जाते हैं.

किसी भी पंचायत में जाकर खुद को किसी ना किसी पत्रकार संगठन का अध्यक्ष, संपादक बताकर विज्ञापन देने को मजबूर करते हैं, लेकिन इन पत्रकारों के पास पंचायत में देने के लिए ना ही किसी तरह का कोई GST बिल होता है और ना ही ये पत्रकार जनसंपर्क के मापदंड को पुरे करने के सक्षम होते हैं. फर्जी तरीके से पत्रकार पंचायतों को ब्लैकमेल कर पैसे की वसूली करते हैं. और पंचायतें भी अपने काले कारनामे छुपाने शासन के पैसे इन पत्रकारों में बंदरबाँट कर देते हैं.

ये पत्रकार जब किसी पंचायत में विज्ञापन की आड़ में वसूली करते हैं तो, अन्य पत्रकारों की भी जिम्मेदारी लेकर किसी भी समाचार पत्र में पंचायत के खिलाफ खबर प्रकाशित ना होने का आश्वासन देते हैं, और कहते हैं कि मुझे विज्ञापन का पैसा दे दिया तो अब आपको और किसी को देने की जरुरत नहीं निश्चिन्त रहें.

15 अगस्त और 26 जनवरी के आसपास सक्रीय होने वाले इन फर्जी पत्रकारों के चलते आज पत्रकारिता का स्तर दिन ब दिन नीचे गिरता जा रहा है. ऐसे पत्रकार अपने संगठन में अन्य लोगों को जोड़कर उन्हें भी वसूली का नया रास्ता दिखाते हैं, इस समय अगर कहा जाए तो पत्रकार संगठन की जो बैठक रखी जाती है उसमे अवैध वसूली करने के गुर अनुभवियों द्वारा बताये जाते हैं. और यह भी बताया जाता है कि किसी मामले में फंसने पर कैसे बचा जा सकता है.




अन्य सम्बंधित खबरें