news-details

सरायपाली : सिरबोड़ा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

विद्यालय सिरबोड़ा में आजादी के 78 वाँ वर्षगाँठ मनाया गया ।जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ विद्यार्थी,अतिथिगण,एसएमसी सदस्य,ग्रामवासी, सम्मिलित हुए । सर्वप्रथम प्रातःकाल प्रभातफेरी निकाली गई प्रभातफेरी में भारतमाता,सरस्वती माता,छत्तीसगढ़ महतारी,महात्मा गांधी, सैनिक के वेशभूषा लिए हुए बच्चे मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे । प्रभातफेरी में विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत बच्चों के द्वारा गाया गया । साथ ही भारत माता की जय,तिरंगे झंडे की जय,स्वतंत्रता दिवस अमर हो,जय जवान जय किसान,इंकलाब जिंदाबाद,भारतमाता तेरी गाथा सबसे ऊंची सबसे ऊंची,महात्मा गांधी की जय,वंदे मातरम आदि नारे लगाए गए ।उसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता,सरस्वती माता,छत्तीसगढ़ महतारी एवं अमर शहीदों के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्वलन एवं पुष्प हार,श्रीफल अर्पित कर किया गया । विद्यालय में झंडोत्तोलन का कार्य संतलाल बारीक सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सिरबोड़ा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । साथ ही झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्तिवास भोई सेवा निवृत्त तहसीलदार,अध्यक्षता संतलाल बारीक,विशिष्ट अतिथि के रूप में उग्रेसन नायक उपसरपंच ग्रामपंचायत सिरबोड़ा,नलसाय सिदार सेवानिवृत्त शिक्षक,अभिमन्यु नैरोजी एसएमसी अध्यक्ष,ललित सिदार,कार्तिक भोई,गंगाराम बुडेक,मान्धाता भोई,नयन सिदार सचिव ग्रामपंचायत सिरबोड़ा,नरेश सिदार,सावित्री सिदार,पूर्णिमा मांझी उपस्थित हुए ।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र और राष्ट्र के समस्त प्रतीकों का सम्मान,देशभक्ति, आजादी की लड़ाई ,अमर शहीदों के बलिदान,देश के प्रति हमारे कर्तव्यों पर प्रकाश डाला ।

विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण,कविता एवं देशभक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन बच्चों को ईनाम एवं प्रसाद वितरित कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन कमलेश बारीक द्वारा किया गया ।

आभार प्रदर्शन धर्मेन्द्रनाथ राणा प्रधानपाठक द्वारा किया गया ।

विद्यालय से शिक्षकों में हीरालाल साहू ,धर्मेंद्र नाथ राणा,क्षीरोद्र कुमार चौधरी, अनिता साहू,महेश कुमार साहू कमलेश बारिक विद्यालय स्टाफ से महेंद्र नायक,धरणीधर नायक एवं पिंटू सहित बहुत संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए । कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें