news-details

सरायपाली : माधोपाली स्कूल में प्रकाश नायक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर रखा न्योता भोज

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन शुरू किया गया है. इसके तहत बच्चों को विशेष लोगों के जन्मदिन ,विवाह और अन्य खास मौके पर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा. इसी कड़ी में सरायपाली ब्लॉक के माधोपाली प्रायमरी स्कूल में आज प्रकाश नायक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन किया..खीर, पूरी ,जलेबी, केला व्यंजन उनके थाली में परोसे गए. प्रकाश नायक ने बताया की आज मेरे बेटे रूद्रनायक 6 साल पूरा कर चुके हैं.. जन्मदिन की अवसर पर आज हमारे गाँव के स्कूल में न्योता भोज रखा गया था. जिसमें सभी स्कूली बच्चों ने खीर पूड़ी सहित विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया..




अन्य सम्बंधित खबरें