
रक्षाबंधन पर बैंक खुले रहेंगे या बंद... जानें
रक्षाबंधन पर बैंकों की छुट्टी राज्य के अनुसार अलग-अलग होती है। कुछ राज्यों में रक्षाबंधन के दिन बैंक बंद रहते हैं, जबकि कुछ में खुले। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को सोमवार के दिन है। अगर आपको बैंक का काम है तो पहले से तैयारी कर लीजिए। इस अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ-साथ झूलन पूर्णिमा और बीर बिक्रम किशोर मनिक्य बहादुर का जन्मदिन भी है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, त्रिपुरा (अगरतला), गुजरात (अहमदाबाद), मध्य प्रदेश (भोपाल), ओडिशा (भुवनेश्वर), उत्तराखंड (देहरादून), राजस्थान (जयपुर), उत्तर प्रदेश (कानपुर, लखनऊ) और हिमाचल प्रदेश (शिमला) में रक्षाबंधन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में रक्षाबंधन पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी होती है।
अगस्त में दो और दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। 20 अगस्त (मंगलवार) को श्री नारायण गुरु जयंती और 26 अगस्त (सोमवार) को जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। 24 अगस्त को चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक नहीं खुलेंगे।
26 अगस्त को ज्यादातर राज्यों में छुट्टी
26 अगस्त को देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इमनें गुजरात (अहमदाबाद), मध्य प्रदेश (भोपाल), ओडिशा (भुवनेश्वर), चंडीगढ़, तमिलनाडु (चेन्नई), उत्तराखंड (देहरादून), सिक्किम (गंगटोक), आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (हैदराबाद), राजस्थान (जयपुर), जम्मू, उत्तर प्रदेश (कानपुर, लखनऊ), पश्चिम बंगाल (कोलकाता), बिहार (पटना), छत्तीसगढ़ (रायपुर), झारखंड (रांची), मेघालय (शिलांग), हिमाचल प्रदेश (शिमला), और कश्मीर (श्रीनगर) शामिल हैं।
ऑनलाइन बैंकिंंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा छुट्टी का असरआमतौर पर बैंक छुट्टी वाले दिन शाखाएं बंद रहती हैं, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 24x7 उपलब्ध रहती हैं। आप बैंक छुट्टी वाले दिन भी आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इनमें पैसे का ट्रांसफर, बिल का भुगतान, फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, शिकायत दर्ज करने जैसी सेवाएं शामिल हैं।