शादी में हुये विवाद, रूपये पैसे की लेनदेन की बात पर मारपीट
सरायपाली थाना क्षेत्र के कुटेला चौक के
पास ठेला लगाने वाले से पुरानी रंजिश, पूर्व में शादी में हुये विवाद, रूपये पैसे की लेनदेन की बात पर मारपीट की गई. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम जोगनीपाली निवासी मोहन बेहरा ने पुलिस को बताया कि वह कुटेला चौक के पास नास्ता ठेला लगाता है. प्रतिदिन की भांति 08 अगस्त 2024 को कुटेला चौक में ठेला लगाया था. रात करीब 09:30 बजे के आसपास जोगनीपाली का पवित्रो बेहरा, महेन्द्र बेहरा, बोधराज बेहरा तीनों आये और पुरानी रंजिश पूर्व में शादी में हुये विवाद, रूपये पैसे की लेनदेन की बात पर अश्लील गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देकर तीनों एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में गिरा दिये. जमीन में गिरने पर पवित्रो बेहरा लात से मारपीट किया.
20 अगस्त 2024 को रात को पवित्रो बेहरा, महेन्द्र बेहरा, बोधराज बेहरा, राहुल बेहरा पुन: मोहन के साथ अश्लील गाली गलौज तथा जान सहित मार कर फेंक देने की व गांव में रहने नहीं देने की धमकी दे रहे थे.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी पवित्रो बेहरा, महेन्द्र बेहरा, बोधराज बेहरा, राहुल बेहरा के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.