news-details

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा विकासखंड सरायपाली ने युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा विकासखंड सरायपाली ने विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण के खिलाफ लामबंद होकर विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तिकरण वापस हो नारा के साथ इसे तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिस महासमुंद एवं जिला शिक्षाधिकारी महासमुंद को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौंपा । मीशा कोसले डिप्टी कलेक्टर महासमुंद तथा नंद कुमार सिन्हा सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि 2008 के सेटअप के अनुसार युक्तियुक्तकरण नीति नही है, इसमे न्यूनतम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में 1 - 1 शिक्षक संख्या कम कर सेटअप को ही बदल दिया गया है, आखिर शिक्षा विभाग अपनी रीढ़ सेटअप को कैसे बदल सकता है।

2008 सेटअप में किया गया छेड़छाड़

इससे बालक व पालक को शाला में कम शिक्षक उपलब्ध होगा जिसका सीधा असर शिक्षा के गुणवत्ता पर पड़ेगा तथा पद रिक्त न होने से नई नियुक्तियां प्रभावित होंगे।

सेटअप में भर्ती व पदस्थ शिक्षक आखिर बिना ट्रांसफर हुए अतिशेष क्यो होंगे, उन्होंने आरोप लगाया कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में पदों की कटौती की योजना बनाई गई है। युक्तियुक्तकरण नियम सेटअप 2008 का खुला उलंघन है, इसे खारिज किया जाना चाहिए।

2008 के सेटअप में प्राथमिक शाला में न्यूनतम छात्र संख्या पर 1 प्रधान पाठक व 2 सहायक शिक्षक का पद स्वीकृत किया गया था, वर्तमान में 1 पद कम कर दिया गया है, यहाँ भी 1 शिक्षक स्वमेव अतिशेष होंगे, यह नियम अव्यहारिक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नही है।

प्राथमिक स्कूलों का मिडिल स्कूलों में युक्तियुक्तकरण से प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक का पोस्ट ही समाप्त करने की साजिश है।

प्रधान पाठक का पद समाप्त करने वाला इस युक्तियुक्तकरण नियम से सहायक शिक्षक व शिक्षक की पदोन्नति 50% तक कम होगी, इससे शिक्षकों के पदोन्नति के अवसर कम होंगे जो पूर्णतः अनुचित है।

बालवाड़ी संचालित स्कूलों में बालवाड़ी 1 व प्राथमिक 5 कुल 6 कक्षा का संचालन 2 शिक्षकों से कैसे संभव होगा ? एक ही परिसर में उच्चत्तर शाला में निचले शाला को मर्ज करना स्वतंत्र शाला के नियंत्रण व शिक्षण व्यवस्था पर विपरीत असर डालेगा, प्रधान पाठक उच्च शाला के अधीन मर्ज होंगे इस प्रकार से इन पदों को समाप्त करने की रणनीति गलत है।

ज्ञापन कार्यक्रम में से छ. ग. सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन सरायपाली विकासखंड से प्रांतीय प्रवक्ता राजा राम पटेल,प्रांतीय महामंत्री राजेश प्रधान,जिला प्रतिनिधि गणेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राय, ब्लॉक कोषाध्यक्ष उपेंद्र साहू, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र नेताम, ब्लॉक प्रवक्ता रोशन भोई, राधेश्याम बरिहा, देव सिंह सिदार, दिनेश प्रधान, मोहन खंडेल, धनपत सिदार, कमलेश निराला, केशव साहू, विजय पटेल, नारायण गणतिया, कन्हैया परेश्वर आदि शामिल रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें