सरायपाली : प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा में मंदिर स्कूल के तीन बच्चों ने लहराया परचम
सरायपाली : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरायपाली के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन परिणाम दिया।जिसमें मोहिनी प्रधान पिता नरेंद्र प्रधान का बिलासपुर प्रयास,लवकुमार चौहान पिता कार्तिकेश्वर चौहान का रायगढ़ प्रयास,मनीष चौहान पिता शरद कुमार चौहान का पाटन प्रयास में चयन हुआ।अमन कुमार का पटेल का भी वेटिंग लिस्ट में नाम आया है।
बच्चों के इस स्वर्णिम सफलता हेतु विद्यालय प्रधानपाठक उजल सिंह सिदार के मार्गदर्शन में सुंदर लाल डडसेना ने अतिरिक्त कक्षा लेकर बच्चों को प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए कोचिंग प्रदान किया।सुंदर लाल डडसेना के प्रयास और मार्गदर्शन से पिछले वर्ष भी तीन बालिकाओं रूपिका प्रधान पिता कौशल प्रधान,पूजा सोनी पिता सोनी और पलक साहू पिता उपेंद्र साहू का चयन हो चुका है जो बिलासपुर में अध्ययनरत हैं।
प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए मंदिर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय है।सुंदर लाल डडसेना के अलावा संगीता पंडा,खिरसिंधू साहू,मलय बसंत साहू का भी योगदान रहता है।सभी चयनित बच्चों को शिक्षक-शिक्षिकाओं,पालकों एवं नगर के गणमान्यजन ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयास विद्यालय की तैयारी पिछले दो वर्षों से करवाया जा रहा है तथा इस वर्ष तीन बच्चों समेत अब तक कुल छह बच्चों ने सफलता हासिल की है।
इसके साथ ही सुंदर लाल डडसेना के विशेष मार्गदर्शन से अब तक राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना(NMMSE) परीक्षा में पिछले तीन सालों में 13 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है,जो इस परीक्षा में एक ही स्कूल से एक वर्ष में 6-6 विद्यार्थी का चयन अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है।