news-details

‘स्त्री 2’, ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, 11 दिनों में बिके 74 लाख टिकट, 400 करोड़ का कलेक्शन पार…

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’, ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है, स्त्री 2 एक ही हफ्ते में इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. और अभी भी ये धुआंधार फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि दूसरे हफ्ते में ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है जो कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई.
अपने दूसरे हफ्ते में चल रही ‘स्त्री 2′ ने दूसरे संडे को ऐसी कमाई की है जो कोई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर नहीं कर पाई. सिर्फ 11 ही दिन में श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.


जी हाँ स्त्री 2’ ने शनिवार को तगड़े जंप के साथ 33.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और इसका टोटल नेट कलेक्शन 361 करोड़ हो गया था. रविवार को फिल्म ने एक बार फिर से बड़ा जंप लिया और इसके शोज में ऑडियंस की भीड़ बढ़ती ही चली गई. सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि ‘स्त्री 2’ ने संडे को 44 करोड़ रुपये कमाए हैं.
दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए प्री बुकिंग कर रहे है, क्यूंकि हर स्लॉट में हॉउस फुल हो जा रहा है, इसके साथ ही स्त्री 3 के आने के भी कयास लगाए जा रहे है,






अन्य सम्बंधित खबरें