सरायपाली : लकड़ी को फेकने से मना करने पर विवाद, पति-पत्नी के साथ मारपीट
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम इच्छायपुर में सुखाये गए लकड़ी को फेकने से मना करने पर दो लोगों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम इच्छायपुर निवासी कुरती विशाल ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त को वह पानी में भीगे लकड़ी को अपने घर के सामने सुखाकर अपने काम में खेत चला गया. कुरती विशाल की पत्नि नहाने तालाब चल दी थी. जब वह नहाकर वापस आई तो देखी की गांव के राजेन्द्र यादव व सुदेश सुखाये गए लकड़ी को फेक रहे थे.
कुरती विशाल की पत्नि राजकुमारी मना करते हुये बोली कि हमारे सुखाये लकड़ी को क्यों फेक रहो हो. इतने में आरोपी उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किये व जान से मारने की धमकी दे रहे थे. कुरती विशाल अपने काम करने के बाद घर वापस आ रहा था. घर के पास पहुंचा था. तब सुदेश और राजेन्द्र गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे व सुदेश पीछे से आकर लाठी से कुरती विशाल के पीठ को मारा. मारपीट से राजकुमारी के दोनों घुटना एवं माथा में चोट लगी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राजेन्द्र यादव और सुदेश के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.