पटेवा : बाप-बेटे ने महिला के साथ की मारपीट
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्री में बाड़ी में कचरा फेंकने की बात पर महिला के साथ मारपीट की गई. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.
ग्राम पथर्री निवासी खुलेश्वरी सहिस ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त को उनके हिस्से की बाड़ी में उसके जेठ कन्हैया-जेठानी संतोषी के द्वारा कचरा को फेंक दिया गया है कहकर उक्त बात को खुलेश्वरी अपने पति को बता रही थी जिसे खुलेश्वरी के जेठ कन्हैया सहिस एवं उसके लड़के जयकिशोर सहिस सुने थे.
29 अगस्त 2024 को खुलेश्वरी के पति विनोद सहिस जब अपनी बेटी को तिजा लेने ग्राम सम्हर गया था, तब शाम करीबन 4 बजे कन्हैया सहिस एवं उसके लड़के जयकिशोर सहिस दोनों खुलेश्वरी के घर में आकर बाड़ी में कचरा फेंकने की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी भी दिये. मारपीट से खुलेश्वरी के दाहिने हाथ व गला में चोट आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कन्हैया सहिस, जयकिशोर सहिस के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.