सांकरा : ट्रैक्टर पलटने से दबे 2 मजदूर, एक की मौत
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगारपुर के पंचायत भवन के सामने ट्रैक्टर पलट जाने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गवाहों एवं मृतक के परिजनों ने अपने कथन में बताया कि गांव के पंचायत भवन के सामने में सीसी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें 10 अगस्त 2024 को किशन बरिहा अपने दोस्तों के साथ मजदूरी करने गया था.
दोपहर करीब 3 बजे ट्रैक्टर ट्राली से सीमेंट खाली करते समय ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा मानदंड का पालन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को खड़ी कर दिया था, जिससे ट्राली पलट गई. किशन बरिहा व संतोष पटेल ट्राली में दब गए. उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने किशन बरिहा को चेक कर मृत घोषित कर दिया.
मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आयशर ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 GP 8649 मय ट्राली के चालक के खिलाफ 125(ए),106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.