सरायपाली : Drop everything and read " READ A THON. " थीम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल में आयोजन
नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार एवं बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने हेतु 3 सितंबर 2024 को पठन अभियान के दूसरे दिवस Drop everything and read " READ A THON " तहत शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल विकासखंड सरायपाली जिला महासमुंद में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी विकासखंड स्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधान पाठक अंजू पटेल , के निर्देश पर नोडल शिक्षक योगेश कुमार साहू विराट कुमार भोई , क्रांति कुमार सतपथी , शांति भूषण भोई पुष्पा साहू , सस्मिता भोई के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों शिक्षकों समुदाय पलकों एवं आम नागरिकों को 11:00 से 11:30 तक पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पलकों में हिस्सा लिया साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने READ A THON कार्यक्रम को सफल बनाया।