news-details

सरायपाली : अच्छी बारिश के लिए इंद्र देव की पूजा की गई

विकासखंड सरायपाली से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर बसे खोखेपुर गांव जो अपनी अनोखी परंपरा के लिए मशहूर है। पिछले कुछ दिनों से गांव में वर्षा नहीं हो रही है, जिसके चलते अच्छी बारिश की कामना को लेकर समस्त ग्रामवासीयों ने पूरी विधि विधान से  इंद्र देव की पूजा अर्चना की।

इस दौरान शंकर दीवान (गांव मुखिया) सनातन भोई, मकरध्वज भोई, अंगद डडसेना, खिरोद प्रधान, श्यामसुंदर भोई,प्रदीप भोई, कमल यादव, जगनात निशात ,महेंद्र दीवान, नीलमणि डडसेना सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें