news-details

बसना : सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विभागीय गणित मेला का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर बसना में 31 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक तीन दिवसीय विभागीय विज्ञान, गणित मेला का आयोजन किया गया । जिसमें राजिम विभाग के 15 विद्यालय के 385 भैया बहनों ने भाग लिया । संरक्षक आचार्य 11 व 16 दीदी और 8 निर्णायक विभाग समन्वयक एवं पर्यवेक्षक के संरक्षण में कार्यक्रम सफल रहा । विज्ञान गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भैया बहनों ने अपनी प्रतिभा दिखाई जो बहुत ही सराहनीय था। 

विभाग समन्वयक मानिक लाल साहू पर्यवेक्षक वीरेंद्र कुमार साहू कसेकेरा प्राचार्य, विज्ञान प्रभारी धनुर्जय साहू बसना प्राचार्य आस कुमार साहू फिंगेश्वर, शशि सिन्हा नगरी मीना लाल चक्रधारी कसेकेरा, गणित प्रमुख हेमलाल पटेल मैनपुर, शिवकुमार कन्नौजे महासमुंद, तेजेंद्र यादव कुरूद उपस्थित रहे । उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि तरुण दास व्याख्याता अध्यक्ष सतीश चंद्र बेहेरा व्याख्याता, विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार कानूनगो पूर्व प्राचार्य बागबाहरा, रमेश कुमार कर पूर्व प्राचार्य बसना, रामचंद्र अग्रवाल बसना विद्यालय समिति अध्यक्ष, जितेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष, धनेश्वर साहू पूर्व अध्यक्ष, पुष्पलता साव, ललिता रात्रे , सुभाष शर्मा तथा समापन सत्र में मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी महासमुंद लोकसभा सांसद उपस्थित रहे। प्रांतीय स्तर पर गणित मेला के लिए 48 और विज्ञान के लिए 78 भैया बहनों का चयन हुआ है । प्राचार्य धनुर्जय साहू अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल एवं विभाग समन्वयक मानिक लाल साहू ने भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।




अन्य सम्बंधित खबरें