सरायपाली : शासकीय हाई स्कूल बाराडोली की 14 छात्राएं सरस्वती सायकल योजना से लाभान्वित
सरायपाली : छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय हाई स्कूल बाराडोली की 14 छात्राएं लाभान्वित हुई।सरस्वती साईकिल वितरण कार्यक्रम में जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमती कुमारी धनेश्वर भास्कर के मुख्य अतिथि,अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य गोपाल प्रसाद बरिहा और विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति अध्यक्ष दंडधर साव,सरपंच ग्राम पंचायत बाराडोली लक्ष्मीशंकर दीवान,भोजराज साहू एसएमसी अध्यक्ष मिडिल विभाग,शिक्षाविद् नारायण प्रसाद मांझी,शिक्षाविद् सौमित्री रथ,पंच त्रिलोचन साहू,पंच परमेश्वर साहू,पंच मेघनाथ साव,अलेख साहू,सरस्वती चौहान की उपस्थित में 14 छात्राओं को साईकिल वितरण किया।
मुख्य अतिथि भास्कर मेम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है,जिससे बच्चियां बेरोकटोक स्कूल आ जा सकें,इस योजना से छात्राओं के नामांकन और उपस्थिति में बढ़ोत्तरी हुई है।2018 से संचालित स्कूल के लिए अभी तक नहीं बन पाए स्कूल भवन के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।प्रभारी प्राचार्य बरिहा सर ने स्वागत भाषण देते हुए अपने स्कूल की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराते हुए कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है।
यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ ही साथ व्याख्याता तेजकुमारी भोई,दीपक पटेल,लंबोदर नायक,रामनाथ पहाड़िया,डिग्रीलाल पटेल और गोविंद दास उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन तेजकुमारी भोई और सुंदर लाल डडसेना मधुर ने किया।