सरायपाली : शाला प्रबंधन समिति, पालकों एवं बच्चों द्वारा शिक्षकों का सम्मान.
आज शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पहार (केजुवां)में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया । सर्व प्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती और सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की छाया चित्र का पूजा अर्चन एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख गुलाब हीरा जी द्वारा जीवन में गुरुओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ हीरा जी द्वारा कहा गया की गुरु ही ब्रह्म,विष्णु,महेश के समान होते है एवं गुरु की जितना भी प्रशंसा की जाए कम है ।
प्रधान पाठक खिरोद जेरी जी द्वारा सभी को शुभकामनाएं देते हुए , एवम डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए उनके विभिन्न विचारो को बताएं।शिक्षक भूपेंद्र सिंह नेताम जी द्वारा गुरु की महता पर प्रकाश डाला गया।
शाला प्रबंधन समिति, पलकों,और बच्चो द्वारा शिक्षको को श्रीफल एवं साल ,गिफ्ट उपहार देकर सम्मानित किया गया । शाला में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले गांव के बालिकाओं कु रोशनी हीरा कु सकीना हीरा,जागृति राजपूत, को शाला की ओर से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कीर्तन साहू, मान सिंह,लखन हीरा , लगनसाय ,पूर्व अध्यक्ष रमेश भोई, शिक्षाविद महेंद्र बहादुर सिंह, सार्तिक राम,उपसरपंच मधु नेताम , अध्यक्ष(वि.प्र.स.)- शकुंतला हीरा उपाध्यक्ष - जयंती भोई , सत्यभामा गिरी ,नीलम भोई,यशोदा नेताम , सविता भोई ,जानकी यादव ,कमलेश , आशीष, पालकगण गांव के एमडी युवा समिति के सदस्यगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन गुलाब किशोर हीरा जी द्वारा किया गया।