सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में शिक्षक दिवस एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में शिक्षक दिवस सह न्योता भोज का आयोजन किया। सर्वप्रथम प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष सरस्वती चौहान, स्व सहायता समूह अध्यक्ष दुवास मोती, कामिनी भोई,पदमा यादव ने विद्या की देवी मां सरस्वती एवं डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण, तिलक ,चंदन ,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं बच्चों के बीच केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। पालकों और बच्चों के द्वारा प्रधान पाठक दुर्वादल दीप एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक का पुष्प गुच्छ भेंटकर, नारियल एवं पेन से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर प्रधान पाठक दीप ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि शिक्षक हमेशा अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करते हैं। गुरु ही एक ऐसा व्यक्ति है जिसके द्वारा भगवान से भी परिचय करने का कार्य करता है।
इस अवसर पर न्योता भोज का भी आयोजन रखा गया। न्योता भोज ग्रहण कर बच्चे प्रसन्न मन से आनंदित हो उठे। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरस्वती चौहान,स्व सहायता समूह अध्यक्ष दुवास मोती , कामिनी भोई ,पदमा यादव एवं बच्चे उपस्थित है।