news-details

सरायपाली : शासकीय प्राथमिक एवं उच्च शाला पाटसेंद्री में शिक्षक दिवस एवं न्योता भोज का आयोजन

शासकीय प्राथमिक एवं उच्च शाला पाटसेंद्री में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बच्चों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ,शिक्षको के द्वारा कुर्सी दौड़ कार्यक्रम किया गया । जिसमें शिक्षकों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें कुर्सी दौड़ में चंद्रभानु पटेल प्रथम एवं सविता पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसके पश्चात चंद्रभानु पटेल एवं चंद्रशेखर पटेल के द्वारा डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया एवं प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री के बच्चों को आंशिक न्योता भोज दिया। 

 समापन पश्चात बच्चों को न्योता भोज में केला, मिक्चर ,बिस्किट दिया गया जिसको बच्चों ने आनंद पूर्वक मजा लिया जिसमें बच्चों एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल के द्वारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल को बधाई देते हुए न्योता भोज के लिए धन्यवाद दिया इस न्योता भोज कार्यक्रम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के पाटसेंद्री के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल एवं चंद्रशेखर पटेल, संदीप कुमार भोई शिक्षिका सविता पटेल, नमीता पटेल, अनुसूया पटेल ,ममता पाणिग्रही एवं बच्चे उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें