सरायपाली : ओवर साईज वाहन की ठोकर से NH 53 रोड पर लगा एन्ट्री बोर्ड क्षतिग्रस्त
सरायपाली के बजरंग ट्रैक्टर शो-रूम के सामने NH 53 रोड पर लगे एन्ट्री बोर्ड को ओवर साईज वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
छुईपाली टोल प्लाजा के मैनेजर शीशुप्रसाद सांभरा ने पुलिस को बताया कि 05 सितंबर 2024 को सुबह करीब 10 बजे उन्हें पेट्रोलिंग सुपरवाईजर विजय कुमार बाघ के द्वारा सूचना मिला कि CH.NO 119-200 R.H.S. साईड बजरंग ट्रैक्टर शो रूम के सामने रोड पर लगे गेल एन्ट्री बोर्ड पर एक ओवर साईज वाहन क्रमांक NL01AF3104 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. क्षतिग्रस्त बोर्ड की अनुमानित राशि 5 लाख 30 हजार रूपये है. पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 281 के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें