सिंघोडा़ में शिक्षक दिवस का आयोजन
शिक्षक दिवस के अवसर पर हाई स्कूल सिंघोड़ा में बच्चों के द्वारा कार्यक्रम अयोजित किया गया साथ ही बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण एसएमडीसी अध्यक्ष अनंतराम बीशी, उपाध्यक्ष ललित मेहर , सदस्यगण, सभी पालकों , ग्राम सिंघोड़ा, जामदलखा, चिवराकुटा, पलसाभाडी के सम्मानीय नागरिक, हाई स्कूल के प्राचार्य संतोष कुजूर, व्याख्यता भूषण पटेल , साकेत प्रधान समन्वयक सच्चिदानंद भोई की उपस्थिति में किया गया। अनंत राम बीसी द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामना संदेश देकर हाई स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया।
अन्य सम्बंधित खबरें