सरायपाली : केजुंवा निवासी श्रीमती पदमिनी नायक पति हीराधर नायक का निधन
अनुराग नायक, सरायपाली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम केजुंवा निवासी श्रीमती पदमिनी नायक पति हीराधर नायक का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम केजुआ में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में परिजन, समाज के गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
श्रीमती पदमिनी नायक अपने पीछे पति श्री हीराधर नायक,पुत्र आयुष नायक, पुत्री अन्नी नायक, सहित भरापुरा परिवार छोड़ कर चली गई। श्रीमती पदमिनी नायक ,श्रीविष्णुचरण नायक की बहु व बिछिया निवासी संतोष पटेल की बहन थी।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें