news-details

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मासूम विभाग ने कई राज्यों एक लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी. छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.

IMD के अनुसार मानसून ट्रफ पश्चिमी कोस्ट गुजरात से लेकर दक्षिणी कर्नाटक से होकर के गुजर रहा है। कच्छ के पास अरब सागर में, अमृतसर पंजाब के पास और बांग्लादेश के पास बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। 

इसके वजह से पंजाब से लेकर के बंगाल की खाड़ी तक के राज्य, जिसमें पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से आते हैं। यहां पर शुक्रवार को भारी अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। IMD ने शुक्रवार के लिए देश के अन्य हिस्सों के लिए पूर्वानुमान जारी किया। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है साथ ही मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, दक्षिणी पश्चिम बंगाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें