सरायपाली : नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण का लाभ मिला केना स्कूल के 42 छात्राओं को
नि:शुल्क सायकल पाकर खुश हुईं केना स्कूल की छात्राएं
केना (सरायपाली) : स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द मोहनराव सावंत के दिशा निर्देशानुसार तथा बीईओ सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल - केना, विकासखण्ड - सरायपाली में नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजनान्तर्गत कक्षा नवमीं में नियमित अध्ययनरत कुल बयालीस छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।
इस आयोजन में अतिथि गण एवं जनप्रतिनिधियों में नरेश प्रधान सरपंच केना, चंद्रहास प्रधान अध्यक्ष एसएमडीसी केना, पालक सदस्य प्रतिनिधि गण नवीन पटेल, विजय चौधरी, संतोष सोनवर्षा, अमृत प्रधान, चंद्रभान नायक सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, परमानन्द बेहेरा सेवानिवृत्त व्याख्याता, ग्रामीण जन तथा पालकों की विशेष उपस्थिति रही।
संस्था प्राचार्य मोहित लाल नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नवमीं की छात्राओं को सायकल वितरण के साथ नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना का सफल क्रियान्वयन कर रहा है। आमंत्रित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस योजना को बहुत ही महत्वपूर्ण और सहयोगी बताया और कहा कि - सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली बालिकाओं को विद्यालय समय पर पहुँचने के लिए अब परेशानी नहीं होगी। विद्यार्थियों को नियमित उपस्थिति और अध्ययन में रुचि लेकर परीक्षाओं में अच्छे अंकों सहित उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता गण जी. एस. होता, वंदना बड़घैया, प्रीति उबोवेजा, आर. एस. राय, ए. व्ही. एक्का, अनूप मेश्राम, निर्मल प्रधान, चेतना निबरगिया, गोविन्द कामड़े, अनुज बरेठ, विज्ञान सहायक सत्यप्रकाश साहू, लिपिक गण लोचनप्रसाद भोई, राकेश डड़सेना एवं समस्त विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस आयोजन के संबंध में जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कुमार नायक व्याख्याता, केना ने साझा किया।