news-details

22 सितंबर को छ.ग. मगधा यादव समाज सरायपाली का नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह

छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज विकासखण्ड सरायपाली के तत्वाधान में शाखा सभा देवलभांटा के ग्राम खपरीडीह में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें विकासखंड सरायपाली, शाखा सभा देवलभांटा,शाखा सभा पोडा़गढ एवं शाखा सभा छुईपाली के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं ने नुआखाई मिलन, मेधावी छात्रों एवं समाजसेवी बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा बैठक लेकर जोरों से प्रचार-प्रसार चल रहा है। नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को होना तय था। लेकिन 15 सितंबर 2024 को छात्रावास अधीक्षक परीक्षा होने के करण समाज के मेधावी छात्र सम्मानित होने से वंचित हो जाते।मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए तिथि में परिवर्तन कर 22 सितंबर 2024 दिन- रविवार को सुदूर वनांचल यादव बाहुल्य ग्राम बलोदा में आयोजित किया जाना है।इस सम्मान समारोह के मेधावी छात्रों को सत्र 2023-24 में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले तथा नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों को सम्मानित किया जाना है। मेधावी छात्रों को अंकसूची,आधार कार्ड की छायाप्रति तथा नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल के चयन सूची की छायाप्रति अपने ग्राम प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने-अपने परिक्षेत्र के सामाजिक सचिवों के पास 17 सितंबर 2024 तक जमा करना अनिवार्य है। ताकि सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु जोर-शोर से लगे हुए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें