news-details

बसना : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न

विकासखंड शिक्षा आधिकारी जे आर डहरिया एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा के मार्गदर्शन में विकासखंड बसना अंतर्गत जोन भूकेल मे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल केंद्र बड़ेटेमरी, बंसूला, भूकेल, गिधली, रसोडा,सिघनपुर,कोलिहादेवरी, बाराडोली, बसना, बसना अ के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण संकुल केंद्र बड़ेटेमरी मे सम्पन्न हुआ ।

जिसमे नोडल प्राचार्य श्री शरद प्रधान, प्रशिक्षण प्रभारी संकुल समन्वयक वारिश कुमार, गजेन्द्र् नायक संकुल समन्वयक गिधली की उपस्तिथि में मास्टर ट्रेनर अमित कुमार भोई, एवं रुबीना बानो के द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती कि पूजन् एवं गफ्फ़ार खान प्रधान पाठक छोटेटेमरी द्वारा सरस्वती वंदन कर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात समस्त स्वयंसेवी शिक्षकों को उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त गतिविधि,डिजिटल ऐप, पाठ योजना निर्माण,सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण, एवं कक्षा प्रबंधन पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । साथ ही असाक्षरों को पढ़ाने के लिए नये नये तरीकों से विभिन्न नवाचारी गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिसके माध्यम से असाक्षरों को बुनियादी शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान सतत शिक्षा से जोड़े रखा जायेगा । स्वयंसेवी शिक्षकों ने बड़े ही रुचि के साथ प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता देते हुए समस्त गतिविधियों में उल्लास पूर्वक भाग लेते हुए प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओ पर चर्चा परि चर्चा कर अपनी राय रखा। इसी दौरान विकासखंड साक्षरता नोडल वीरेंद्र साहू द्वारा उल्लास स्वयंसेवी शिक्षक मार्गदर्शिका का वितरण किया गया प्रशिक्षण प्रभारी श्री वारिश कुमार ने कहा आसाक्षरों को पढ़ाने का जो कार्य हम करने जा रहे हैं। वह बहुत ही पुण्य का कार्य है।इसके लिए निश्चित ही हमें हमारे बुजुर्ग साथियों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।साथ ही बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्वयंसेवी को बोनस के रूप में 10 अंक भी प्राप्त होगा।

हमें आप सबके प्रयास से   भूकेल जोन को एक नया पहचान देना है। संकुल नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान ने कहा कि ज्ञान के सहारे हम अपने जीवन को आगे बढ़ाते हैं यह सब शिक्षा से ही सम्भव होता है। जोन में व्यवस्था बनाने में स्मार्ट टीचर रीता पति, गुलाब राय पटेल, विशंभर ठाकुर, का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें