CG : आदमखोर भालू के हमले से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
कांकेर। जिले में आदमखोर भालू ने आतंक मचा रखा है, वहीं भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद से गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं वन विभाग व पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। मामला चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम टंहाकापार का है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें