CG : नहर में तैरता मिला पुरुष का अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी
जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ क्षेत्र में स्थित बड़े नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से स्थानीय निवासियों के बीच सनसनी फैल गई है। यह शव नहर में तैरता हुआ पाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला।
पुरुष के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और शव की पहचान के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं। नवागढ़ पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही इसके स्पष्ट कारणों और दोषियों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें