news-details

CG : डीजे की आवाज से फटा युवक के सिर का नस

बलरामपुर जिले से डीजे की आवाज से एक युवक के सिर की नस फट जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 40 वर्षीय व्यक्ति को तेज DJ म्यूजिक के कारण ब्रेन हेमरेज का सामना करना पड़ा है. इस व्यक्ति के पास न तो उच्च रक्तचाप का इतिहास था और न ही किसी प्रकार की चोट का रिकॉर्ड था. 

हालांकि, तेज म्यूजिक के कारण उसे चक्कर और तेज सिरदर्द का अनुभव हुआ. डॉक्टरों ने इस असामान्य मामले के बाद शोर प्रदूषण पर नियंत्रण की अपील की है.

डीजे ऑपरेटर संजय जायसवाल पिछले कुछ समय से गणेश पूजा में डीजे बजा रहा था. इसी दौरान संजय को अचानक चक्कर आ गया. जिसके बाद परिजन संजय को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए. बताया गया कि संजय के सिर में खुन का थक्का जम गया है. डीजे की तेज आवाज के कारण ब्रेन हेमरेज का शिकार हो गए हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें