news-details

CG : झरने में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने आया था युवक

कवर्धा के रानी दहरा झरने में डूबने से एक इंजीनियर की मौत हो गई. तिल्दा स्टील प्लांट से इंजीनियर अल्फाज अंसारी यहां घूमने आए थे. मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने आए इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम और पुलिस ने इंजीनियर की लाश को बरामद किया. उसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. 

इंजीनियर अल्फाज अंसारी अपने 19 दोस्तों के साथ रायपुर से कवर्धा घूमने आए थे. वह तिल्दा के एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. घूमने के लिए रानी दहरा झरने में वह दोस्तों के साथ नहाने गए थे. इस दौरान नहाते नहाते अचानक अल्फाज अंसारी गायब हो गए. उसके बाद दोस्तों ने उन्हें काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला.

दोस्तों को जब अल्फाज अंसारी का पता नहीं चला तो उनके दोस्तों ने डायल 112 को कॉल किया. उसके बाद मौके पर बोड़ला पुलिस की टीम पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने अल्फाज अंसारी के शव को बरामद किया.

इस वाटरफॉल में डिप्टी सीएम के भांजे की भी मौत हो चुकी है. एक महीने पहले यह घटना हुई थी. उसके बावजूद अब तक इस वाटरफॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें