news-details

दैनिक राशिफल एवं पंचांग : 19 सितंबर 2024, गुरुवार

🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-19.09.2024🌄
      🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞                                  
    🕉️ शुभ गुरुवार - 🌞- शुभ प्रभात् 🕉️
            74-30💥मध्यमान💥75-30          
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
              🕉️💥💥🌄💥💥🕉️                
  _________________________________
  ____________आज विशेष____________
पितृ पक्ष में जानवरों को भोजन कराने का होता है विशेष महत्व, नहीं मिल रहें कौए तो इन जानवरों को खिला सकते है अन्नमय भोजन
  _________________________________
  _________दैनिक पंचांग विवरण________
              ✴️🌄💥🌞💥🌄💥
__________________________________
आज दिनांक..................... 19.09.2024  
कलियुग संवत्..............................5126
विक्रम संवत्................................ 2081
शक संवत्...................................1946
संवत्सर...............................श्री कालयुक्त
अयन....................................दक्षिणायन
गोल............................................ उत्तर
ऋतु.............................................शरद्
मास......................................... आश्विन
पक्ष.............................................कृष्ण
तिथि... द्वितीया. रात्रि. 12.40* तक / तृतीया
तिथि................................ प्रतिपदा (क्षय)
वार........................................... गुरुवार
नक्षत्र................उ.भाद्रपद. प्रातः 8.04 तक
नक्षत्र....रेवती. उ.रात्रि. 5.15* तक / अश्विनी
चंद्रराशि.......मीन. उ.रात्रि. 5.15* तक / मेष
योग................वृद्धि. रात्रि. 7.17 तक / ध्रुव
करण..................तैत्तिल. अपरा. 2.28 तक
करण.........गर. रात्रि. 12.40* तक / वणिज
  _________________________________
              🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
  _________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
  🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞          
दिल्ली -10 मिनट---------जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट------अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा - 5 मिनट-------------मुंबई +7 मिनट
लखनऊ - 25 मिनट------बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट--जैसलमेर +15 मिनट
            ✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
  _______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
              ✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
  ________________________________
सूर्योदय...................... प्रातः 6.20.06 पर
सूर्यास्त...................... सायं. 6.29.43 पर
दिनमान-घं.मि.सै.....................12.09.36
रात्रिमान-घं.मि.सै.................... 11.50.46
चंद्रास्त........................7.23.56 AM पर
चंद्रोदय........................7.25.11 PM पर
राहुकाल...अपरा.1.56 से 3.27 तक(अशुभ)
यमघंट......प्रातः 6.20 से 7.51 तक (अशुभ)
गुलिक...............प्रातः 9.23 से 10.54 तक
अभिजित........ मध्या.12.01 से 12.49 तक
पंचक................उ.रात्रि. 5.15* पर समाप्त
हवन मुहूर्त(अग्निवास)................... आज है
दिशाशूल............................ .दक्षिण दिशा
दोष परिहार........ दही का सेवन कर यात्रा करें
  _________________________________
    🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
  ______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त - दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
  _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त - सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
  _________________________________
प्रदोष काल - सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है...
  _________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
    12 मिनट बाद का समय कहलाता है
        🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
    🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
  ________________________________
        💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥  
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
  ________________________________
लग्न ....... कन्या 1°58' उत्तर फाल्गुनी 2 टो

सूर्य ........ कन्या 2°23' उत्तर फाल्गुनी 2 टो
चन्द्र ......... मीन 15°35' उत्तरभाद्रपद 4 ञ
बुध ^ ....... सिंह 22°18' पूर्व फाल्गुनी 3 टी
शुक्र ..................... तुला 0°51' चित्रा 3 रा
मंगल ................. मिथुन 14°8' आद्रा 3 ङ
बृहस्पति ........ वृषभ 26°26' मृगशीर्षा 1 वे
शनि * ...........कुम्भ 21°5' पूर्वभाद्रपद 1 से
राहू * ........मीन 12°53' उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * .............. . कन्या 12°53' हस्त 1 पू
  _________________________________
        ✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
  _________________________________
शुभ.................प्रातः 6.20 से 7.51 तक
चंचल............पूर्वा. 10.54 से 12.25 तक
लाभ.............अपरा. 12.25 से 1.56 तक
अमृत..............अपरा. 1.56 से 3.27 तक
शुभ.................सायं. 4.59 से 6.30 तक
___________________________________
        ✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
__________________________________
अमृत......... सायं-रात्रि. 6.30 से 7.59 तक
चंचल.................रात्रि. 7.59 से 9.27 तक
लाभ...रात्रि. 12.25 AM से 1.54 AM तक
शुभ.....रात्रि. 3.23 AM से 4.52 AM तक
अमृत....रात्रि. 4.52 AM से 6.20 AM तक
_________________________________
          ✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
        ✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
        🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
    🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
_________________________________
        ✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
  _______________________________

08.04 AM तक---उ.भाद्रपद----4------दी

  ________राशि मीन - पाया लौह_________

01.20 PM तक------- रेवती----1-------दे
06.37 PM तक--------रेवती----2------दो
11.55 PM तक--------रेवती----3------च
05.15 AM तक--------रेवती----4------ची

  _________राशि मीन - पाया स्वर्ण_______
  _________________________________

उपरांत रात्रि तक------अश्विनी----1------चू

  _________राशि मेष - पाया स्वर्ण_______
_________________________________
____________आज का दिन___________
      🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
  _______________________________
व्रत विशेष....................................नहीं है
अन्य व्रत..................................... नहीं है
दिन विशेष.................................. नहीं है
श्राद्ध विशेष...................... ..द्वितीया श्राद्ध
पर्व विशेष................................... नहीं है
समय विशेष......पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष................................ नहीं है
पंचक............... उ.रात्रि. 5.15* पर समाप्त
विष्टि(भद्रा)...................................नहीं है
हवन मुहूर्त................................. आज है
खगोलीय..................................... नहीं है
सर्वा.सि.योग..प्रातः 8.04 से रात्रि 5.15* तक                                 अमृत सि.योग.............................. .नहीं है
सिद्ध रवियोग............................... .नहीं है
  _______________________________
        ✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
  ________________________________
  __अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___
        ✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
  ________________________________
दिनांक............................. 20.09.2024 तिथि.............आश्विन कृष्णा तृतीया शुक्रवार
व्रत विशेष.................................... नहीं है
अन्य व्रत..................................... नहीं है
दिन विशेष................................... नहीं है
श्राद्ध विशेष......................... .तृतीया श्राद्ध
पर्व विशेष.................................... नहीं है
समय विशेष..... .पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष................................ नहीं है
पंचक......................................... नहीं है
विष्टि(भद्रा)...प्रातः 10.56 से रात्रि. 9.15 तक
हवन मुहूर्त............................ आज नहीं है
खगोलीय......................................नहीं है
सर्वा.सि.योग......... उदयात् रात्रि. 2.43* तक                                 अमृत सि.योग................................नहीं है
सिद्ध रवियोग.................................नहीं है
  _______________________________
          ✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
              🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
  ________________________________

पितृ पक्ष में जानवरों को भोजन कराने का होता है विशेष महत्व, नहीं मिल रहें कौए तो इन जानवरों को खिला सकते है अन्नमय भोजन

शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान अगर आपको कौआ नहीं मिल रहा है तो आप गाय या कुत्ते को भी भोजन खिला सकते है. पितृ पक्ष में गाय और कुत्ते को भोजन कराना धार्मिक परंपराओं में विशेष महत्व रखता है. गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और उसे पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

वर्ष 2024 में 17 सितंबर से पितृ पक्ष का आरंभ हो रहा है. इस दौरान जानवरों को भोजन करवाने का विशेष महत्व है. वहीं पितृ पक्ष में कौए को भोजन कराना पितरों की आत्मा की तृप्ति के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कौआ यमराज का दूत होता है और उसे पितरों का प्रतिनिधि माना जाता है।

जब पितृ पक्ष के दौरान कौए को भोजन कराया जाता है, तो यह संकेत माना जाता है कि पितरों की आत्मा को शांति और संतुष्टि मिली है. वहीं अगर आपको कौए नहीं मिल रहें है तो आप गाय कुत्ते को भी भोजन खिला सकते हैं।

जानवरों को भोजन खिलाने का महत्व पितृ पक्ष में कौआ को खिलाने की प्रथा पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं में गहराई से निहित है. एक कथा के अनुसार, जब पांडवों के पूर्वजों ने उन्हें श्राद्ध करने का निर्देश दिया, तो युधिष्ठिर ने पूछा कि कैसे वे अपने पितरों को भोजन पहुंचा सकते हैं. तब उन्हें बताया गया कि यदि कौआ भोजन ग्रहण करता है, तो पितर तृप्त होते हैं. कौआ को भोजन देने का एक और कारण यह भी है कि यह धरती और आकाश के बीच संदेशवाहक की भूमिका निभाता है, जिससे पूर्वजों की आत्मा तक श्राद्ध का भोजन पहुंचता है।

नहीं मिल रहा कौआ तो आप गाय या कुत्ते को भी भोजन खिला सकते है. पितृ पक्ष में गाय और कुत्ते को भोजन कराना धार्मिक परंपराओं में विशेष महत्व रखता है. गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और उसे पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

पितृ पक्ष में गाय को भोजन कराने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार को उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. वहीं, कुत्ते को यमराज और भगवान भैरव का वाहन माना जाता है. कुत्ते को भोजन कराने से पितरों की आत्मा को संतुष्टि मिलती है और भैरव देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह कर्म पितरों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
  ________________________________
        ✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपके शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज कुछ रचनात्मक काम करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। मित्रों के साथ अभद्र व्यवहार न करें। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही उपयोग करना सीख लें। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)    
आज धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आकस्मिक लाभ और निवेश के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अपने साथी के साथ बाहर जाते समय ठीक तरह से व्यवहार करें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अपने जीवनसाथी के साथ के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)            
आज आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो - सिर्फ़ प्यार हो।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)            
आज आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी बुराइयों से बचाएगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज का दिन वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)              
यहसिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। समय का अच्छा उपयोग करने के लिए आज आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।            

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)        
आज आपके जीवन-साथी का बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में बढ़ोतरी करेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आज के दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)    
आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)      
आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)      
आज दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)  
आज काम का बोझ कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में वृद्धि कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।
___________________________________
        🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________________________
        🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
  ________________________________




अन्य सम्बंधित खबरें