news-details

लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए जेडी से मिले संगठन के पदाधिकारी , जेडी ने सभी सीएमएचओ को निर्देशित करने की बात कही

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन मैदानी एवम वनांचल क्षेत्रो में कार्य करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की होती है और उसके लिए पूरी मेहनत करते है और स्वास्थ्य सूचकांकों में प्रदेश को 1 नम्बर लाते है लेकिन जब योजनाओं पर दी जाने वाली राशि पर ही सरकारी तंत्र की नीयत साफ न हो तो कर्मचारियों के आक्रोशित होना स्वाभाविक है आज प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता के निर्देशन में रायपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश पटेल जी व आईटी सेल प्रभारी संतलाल साहू जी ने संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण से मुलाकात कर विभिन्न योजनाओं आयुष्मान कार्ड बनाने का राशि ,सिकलसेल एंट्री ,पल्स पोलियो अभियान ,कुष्ठ सर्वे ,पुरुष नसबन्दी प्रोत्साहन राशि ,रिचार्ज भत्ता के रूप में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि संभाग के कई जिलों में 1 वर्ष से ज्यादा रुका हुआ है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और महासमुंद व रायपुर जैसे स्थानों में ऑनलाइन कार्य बहिष्कार करने हेतु पत्राचार किया गया है संभागीय सँयुक्त संचालक को अवगत करा कर अविलंब भुगतान हेतु समस्त मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करने निवेदन किया गया एवं पत्र दिये गये जिस पर संभागीय संयुक्त संचालक ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो की लंबित राशि का त्वरित भुगतान करने सभी सीएमएचओ को निर्देशित करने की बात कही।




अन्य सम्बंधित खबरें