बसना : योजना का बुरा हाल, घरों में नही पहुँच रहा नल से पानी, शिकायत के बाद जाँच में पहुंचे अधिकारी।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना का बसना जनपद क्षेत्र में बुरा हाल है। आधे से अधिक गांव में यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। कार्य समाप्त होने के बावजूद लोगों को घरों में नल से पानी नही मिल रहा है। योजना से संबंधित कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है।
ऐसे ही एक गांव की शिकायत 18 सितंबर 2024 को ग्राम अंकोरी में लगे कलेक्टर जनदर्शन में की गई है। मामला बसना जनपद के समीपस्थ ग्राम पंचायत बिटांगीपाली के आश्रित ग्राम समनलोर का है, जहाँ नियमो को ताक में रखकर ठेकेदार ने पानी टंकी का निर्माण कर दिया, नल के कनेक्शन दे दिए लेकिन आज तक लोगों के घरों में नल से पानी नही आया।
मामले के शिकायतकर्ता सपन कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी, अभियंता व ग्राम सचिव एक राय होकर रुपये कमाने की लालच में मापदंड को दरकिनार कर नहर मार्ग में पानी टंकी का निर्माण कर दिए हैं, जो गिरने की स्थिति में है।
शिकायत के बाद आज 19 सितंबर को पीएचई विभाग इसकी जांच में पहुँचा, जहाँ जांच में पाया गया कि किसी भी घर में नल से पानी नही आ रहा है। जिसके बाद पीएचई विभाग के एसडीओ ने तत्काल ठेकेदार को फोन कर नल से पानी शुरू किए जाने को कहा।
जांच में पहुंचे अधिकारी ने बताया कि पानी टंकी नहर के पास बनाया गया है, ऊपर समीप से बिजली के हाई कनेक्शन केबल भी गुजरी है, जांच रिपोर्ट भेजकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।