सरायपाली : विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं आदेश के अनुसार प्रथम विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता के पश्चात संकुल स्तर पर और जोन स्तर पर चयनित एवं विजेता युवा संसद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह कॉलेज (पुराना भवन) में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के लिए सरायपाली विकास खंड के 36 हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों को सुविधा अनुसार 4 जोन में विभाजित कर प्रतियोगिता रखी गई।
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशेष आमंत्रित निर्णायक सदस्य के रूप में पूर्व विधायक विधानसभा सरायपाली त्रिलोचन पटेल जी एवं विशिष्ट अतिथि स्वरूप अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे(IAS) तथा डॉ. आशीष दास (एसएमडीसी) अध्यक्ष सेजेस सरायपाली की उपस्थित रहे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल प्रभारी प्रकाश चंद्र मांझी के मार्गदर्शन में युवा सांसद प्रतियोगिता के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार नायक व्याख्याता शाउमावि केना, नेहरू लाल चौधरी, समन्वयक किसड़ी, मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप की टीम ने इसका सफल संचालन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्राचार्य गण सी.एल.पुहुप (विकासखंड प्रतिनिधि), जे.के. बुड़के (जोन-1 प्रतिनिधि), नारायण भोई (जोन-2 प्रतिनिधि), युधिष्ठिर भोई (जोन-3 प्रतिनिधि), आर.के.भोई (जोन-4 प्रतिनिधि), अतिथि सत्कार एवं पुरस्कार वितरण व्यवस्था कैलाशचंद्र पटेल समन्वयक अमरकोट, मंच एवं माइक व्यवस्था सुशील चौधरी समन्वयक मंदिर सरायपाली एवं श्रवण कुमार प्रधान कन्या सरायपाली, बैठक व्यवस्था कामता पटेल, समन्वयक बालसी, स्वल्पाहार व्यवस्था राजेश पटेल समन्वयक चारभांठा, भृत्य गण गीता यादव, सलिता पटेल, घंसियाराम चौहान, प्रतीक नायक की सक्रिय सहभागिता रही।
सर्वश्रेष्ठ स्पीकर किरन डड्सेना मंदिर स्कूल सरायपाली, सर्वश्रेष्ठ मंत्री आस्था साहू तेजस सरायपाली, सर्वश्रेष्ठ वक्ता पक्ष बिंदिया प्रधान किसड़ी, सर्वश्रेष्ठ वक्ता विपक्ष ज्योति बेहरा चारभाठा ,सर्वश्रेष्ठ प्रश्न कर्ता अमन प्रधान सेजेस सरायपाली, सामूहिक प्रदर्शन में जोन क्रमांक-4 किसडी ने प्रथम स्थान एवं जोन क्रमांक-1 सेजेस सरायपाली ने अपना द्वितीय स्थान बनाया। इन सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विकासखंड के पश्चात यह टीम जिला स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होगी। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन शैलेंद्र नायक ने किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शिक्षा विभाग दुर्वादल दीप ने दिया।