पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त इस दिन होगी जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होने वाली है. किस्त जारी होने की तारीख बता दी गई है. सरकार के मुताबिक, अब 5 अक्तबूर 2024 को 18वीं किस्त जारी होगी. इस दिन डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजे जाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से 18वीं किस्त जारी करेंगे। वे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में 18वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए भेजेंगे। इस मौके पर पीएम योजना से जुड़े किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।
अन्य सम्बंधित खबरें