जबरदस्ती उठा ले जाकर किया दुष्कर्म, दो नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज
मध्य प्रदेश के सागर जिले से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खुरई देहात थाना का है। यहां सहेलियों के साथ नहाने गए नाबालिग को दो नाबालिग युवक जबरदस्ती उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद घर पहुंचकर नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। पीड़िता की आपबीती सुनकर उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
अन्य सम्बंधित खबरें