news-details

सिंघोड़ा : दो आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार.

सिंघोड़ा पुलिस ने 4 अक्टूबर 2024 को मुखबिर की सुचना पर दो व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला ग्रे कलर का हिरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर मोटर सायकल मे अवैध मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है. सूचना पर पुलिस एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक काला ग्रे कलर का हिरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर में दो व्यक्ति आये जिसे पुलिस द्वारा रोका गया व वाहन का तलाशी लिया गया.

पुलिस ने बताया की तलाशी लेने पर वाहन में रखे एक काला कलर का पिट्ठू बैग मे 01 पैकेट खाकी रंग से टेपिंग किया हुआ 2.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से आरोपी  राजेश ठाकुर पिता तुलसीराम ठाकुर उम्र 35 साल, जिला जबलपुर (म.प्र.), भगत रजक पिता सरमन रजक उम्र 19 साल, थाना बेलखेडा जिला जबलपुर (म.प्र.),  से 2.100 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 31500 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक काला ग्रे कलर का हिरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर कीमती 80000 रूपये,  आरोपी राजेश ठाकुर के कब्जे से पहने पेंट जेब से एक नग लावा कंपनी का कीपैड मोबाईल कीमती 1500 रूपये जप्त कर धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें