महासमुंद : स्कूल से सामानों की चोरी, प्राचार्य ने दर्ज करायी शिकायत
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बेमचा के स्कूल से 4 अक्टूबर की रात सामानों की चोरी हो गई, जिसकी शिकायत प्राचार्य सोहन लाल पाटकर ने थाने में दर्ज करायी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने 4 अक्टूबर की रात ताला तोड़कर 7 कमरों से पंखा एवं खेल सामान की चोरी कर ली.
किसी अज्ञात ने पंखा 12 नग अनुमानित कीमत 12000 रूपये, हॉकी स्टीक 10 नग अनुमानित कीमत 10000 रूपये, गोला फेंक का लोहे का गोला 08 नग अनुमानित कीमत 3200 रूपये कुल 25,200 रूपये की चोरी कर ली.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें