news-details

तुमगांव : सहेली के साथ कंप्यूटर सिखने गई युवती कार की ठोकर से घायल

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अमावश मोड के पास NH 53 रोड पर कार की ठोकर से सहेली के साथ कंप्यूटर सिखने गई युवती घायल हो गई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम पलसाडीह निवासी नारायण ध्रुव ने पुलिस को बताया की 10 अक्टूबर को सुबह करीबन 9 बजे उसकी पुत्री तिलेश्वरी ध्रुव उसकी सहेली विनिता भिंजराज के स्कूटी क्रमांक CG 06 GG 5447 में बैठकर कंप्यूटर सिखने तुमगांव गई थी. दोपहर करीबन 2 बजे नारायण को मोबाईल से सूचना मिला कि उसकी पुत्री तिलेश्वरी ध्रुव का अमावश मोड के पास दोपहर में करीबन 12 बजे एक्सीडेंट हो गया है तब नारायण जिला अस्पताल महासमुंद में जाकर देखा, जहाँ उसकी पुत्री का ईलाज चल रहा था. 

तिलेश्वरी के सिर, पैर, हाथ, कंधा में चोट लगी है. रिफर करने पर तिलेश्वरी ध्रुव को आरएलसी अस्पताल महासमुंद में ईलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया. नारायण को थाना आने पर पता चला कि ईनोवा कार क्र. OD 15 H 8843 के चालक द्वारा अपनी कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारने से उसकी पुत्री को चोटे आई है एवं स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी इनोवा कार क्र. OD 15 H 8843 के चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें