news-details

सरायपाली : 30 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर एक महिला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विरेन्द्र नगर सरायपाली में हेमकुमारी सहिस द्वारा अपने घर के सामने में अवैध रूप से शराब बिक्री करने सम्बन्धी सुचना मुखबिर से पुलिस को मिली.

हेमकुमारी सहिस पति मनक सहिस उम्र 49 साल निवासी विरेन्द्र नगर वार्ड नंबर 02 सरायपाली का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपिया के कब्जे से एक काला रंग के 15 लीटर वाली जरकिन में भरा हुआ 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000/रूपये, एक पीला रंग 15 लीटर वाली जरकीन में भरा हुआ 15 लीटर महुआ किमती 3000/रूपये जुमला शराब 30 लीटर महुआ शराब कीमती 6000/रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें