CG : सो रहे बुजुर्ग की निर्मम हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद
बलौदाबाजार। जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है, यहां ग्राम लांजा में बीती रात सो रहे बुजुर्ग की घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक का नाम शत्रुहन जोशी (उम्र 65 वर्ष) है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जब शत्रुहन जोशी (उम्र 65 वर्ष) अपने घर में सो रहा था, तब अज्ञात हमलावरों ने घर में घुस कर लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी और मृतक के घरवालों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी सूचना सिमगा थाना में भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मामले को टाल दिया. इस बीच बुजर्ग की हत्या हो गई.
अन्य सम्बंधित खबरें